राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

5121 कुण्डिय रुद्र महायज्ञ, खेरली मोड़ के पास, ऊलु-कमालपुरा, भूसावर (भरतपुर) की पूरी जानकारी

आप सभी को जानकर ये हर्ष होगा कि आपके क्षेत्र NH21 खेरली मोड़ के पास, ऊलु-कमालपुरा, भूसावर (भरतपुर) में श्री दिगम्बर परमहंस शोभानन्द भारती महाराज का 5121 कुंडियों का महायज्ञ होने जा रहा है।

शोभानंद भारती जी महाराज शिवा आश्रम, श्री पंच जूना अखाड़ा, नंगला जग्गे, औलेण्ड़ा, फतेहपुर सीकरी (आगरा) के रहने वाले है।

यहां यज्ञ के साथ शिवमहापुराण और रामकथा भी होगी कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्रीमुख से श्री राम कथा और जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से शिवमहापुराण का वाचन किया जाएगा। 

आप सभी कार्यक्रम YouTube Live On Youtube Shiva Ashram चैनल पर देख सकते है। 

5121 कुंडीय रुद्र महायज्ञ भुसावर भरतपुर राजस्थान
5121 कुंडीय रुद्र महायज्ञ भुसावर भरतपुर राजस्थान

इस तरह रहेंगे दिनांक 4 मई 2025, रविवार से 25 मई 2025, रविवार तक कार्यक्रम 

  • भव्य एवं विशाल कलश यात्रा 4 मई 2025, रविवार प्रातः 7 बजे
  • श्री रामकथा - 4 मई 2025 से 12 मई 2025 तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 
  • शिव महापुराण-13 मई 2025 से 21 मई 2025 तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 
  • रुद्र महायज्ञ - 14 मई 2025 से 24 मई 2025 तक प्रातः 7 वजे से 10 बजे तक
  • संत प्रवचन - 22 मई 2025 से 24 मई 2025 तक दोपहर 12 चजे से 4 चजे तक
  • भव्य रासलीला 14 मई 2025 से 24 मई 2025 तक रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक
  • महाप्रसादी 25 मई 2025, रविवार प्रातः 11 बजे से प्रभु इच्छा तक

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel