राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

किस लोकदेवता द्वारा राव जोधा को सहायता का वचन दिया गया एवं आशीर्वाद स्वरूप उन्हें एक कटार भेंट की गई?

यह सवाल राजस्थान (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) के पेपर में पूंछा गया था। 

इसके चार विकल्प इस प्रकार थे। 

  1. रामदेवजी 
  2. पाबूजी 
  3. कल्ला राठौड़ 
  4. हरबूजी 
  5. अनुत्तरित प्रश्न 

इस प्रश्न का सही उत्तर है (4) हरबूजी जिन्हें लोग हड़बूजी सांखला के नाम से जानते हैं। 

हरबूजी और राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोकदेवताओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीले लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते है। 

किस लोकदेवता द्वारा राव जोधा को सहायता का वचन दिया गया एवं आशीर्वाद स्वरूप उन्हें एक कटार भेंट की गई?
किस लोकदेवता द्वारा राव जोधा को सहायता का वचन दिया गया एवं आशीर्वाद स्वरूप उन्हें एक कटार भेंट की गई?

हरबूजी के द्वारा राव जोधा को कटार भेंट दिए जाने की कहानी को विस्तार से समझिए

इसकी शुरुआत होती है 1438 ई. में मेवाड़ में राव रणमल की हत्या हो जाती है उसके बाद कुम्भा और चुंडा के भय से राव जोधा को अपने भाइयों के साथ मंडोर छोड़कर भागना पड़ता है और मंडोर सहित मारवाड़ पर मेवाड़ का अधिकार हो जाता है। 

इसी बीच राव जोधा अपने समकालीन लोकदेवता और भेंडेल यानि आज के नागौर के महाराज सांखला के पुत्र हरबूजी से मिलते है लोक मान्यताओं के अनुसार हरबूजी ने राव जोधा को सहायता का वचन दिया और आशीर्वाद स्वरूप उन्हें एक कटार भेंट की। 

हरबूजी की इस सहायता और आशीर्वाद से जब मंडोर 1453 में राव जोधा के अधिकार में आया तो उन्होंने हरबूजी को बेंगटी गांव की जागीर प्रदान की। 


एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel