क्रिकेट की खबरें SportsShots.in 

अगर आप राजस्थान से है और यहां की सरकारी नौकरियों के साथ योजनाओं की खबरें और चर्चित करेंट अफेयर्स न्यूज सबसे पहले जानना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा चैनल जरूर ज्वाइन करें 👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

गौतम ऋषि मेला 2025 की पूरी जानकारी राजस्थान में मीणाओं का महाकुंभ

Complete information about Gautam Rishi Mela 2025, Maha Kumbh of Meenas in Rajasthan

गौतम ऋषि महादेव मेला शिवगंज से 19 किलोमीटर दूर चोटिला गांव के पास सुकड़ी नदी के किनारे लगता है। 

यह मेला मीणा समाज के कुलदेवता गौतम ऋषि महादेव के मंदिर पर पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है। 

इस वर्ष यह मेला 13 अप्रैल 2025 को लगेगा जो तीन दिन 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा। 

इस मेले में सिरोही, पाली, जालौर, बाड़मेर और आसपार के जिलों के साथ गुजरात तक के मीणा समाज के लोग आते है। 

इस मेले के बारे में सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोई भी पुलिसवाला वर्दी पहनकर नहीं आता है। 

इस मेले को मीणा समाज का महाकुंभ भी कहा जाता है और यहां एक दिन के लिए गंगा माता अवतरित होती है। 

इस मेले की व्यवस्था 5 परगनो के 500 कार्यकर्ता करते है और वे ही पुलिस, पानी, लाइट आदि की व्यवस्था भी सम्हालते है।

इस मेले में मीणा समाज के लोग अपने लड़के लड़कियों की शादियां भी तय करते है और एक दूसरे की मेहमान नवाजी करते है। 

गौतम ऋषि महादेव मेला 2025
गौतम ऋषि महादेव मेला 2025

तीन दिन तक गौतम ऋषि महादेव मेले में क्या क्या होगा? 

13 अप्रैल को गौतम ऋषि महादेव मेला शुरू होगा और मीणा समाज के सभी लोग एकत्र होंगे। 

14 अप्रैल की सुबह सुकड़ी नदी में मां गंगा का अवतरण होगा और सभी डुबकी लगाएंगे और पूरे विधि विधान के साथ अपने पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करेंगे। 

15 अप्रैल को सभी अगले वर्ष फिर से मिलने का वादा करके मेले का विसर्जन करेंगे। 

गौतम ऋषि महादेव मेले में गंगा अवतरण कब होगा? 

गौतम ऋषि मेले में गंगा अवतरण 14 अप्रैल को की सुबह 4.55 को होगा और 6.10 बजे तक रहेगा।

यह भी पढ़ें 

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel