गौतम ऋषि महादेव मेला शिवगंज से 19 किलोमीटर दूर चोटिला गांव के पास सुकड़ी नदी के किनारे लगता है।
यह मेला मीणा समाज के कुलदेवता गौतम ऋषि महादेव के मंदिर पर पश्चिम राजस्थान का सबसे बड़ा मेला है।
इस वर्ष यह मेला 13 अप्रैल 2025 को लगेगा जो तीन दिन 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा।
इस मेले में सिरोही, पाली, जालौर, बाड़मेर और आसपार के जिलों के साथ गुजरात तक के मीणा समाज के लोग आते है।
इस मेले के बारे में सबसे खास बात यह है कि यहां पर कोई भी पुलिसवाला वर्दी पहनकर नहीं आता है।
इस मेले को मीणा समाज का महाकुंभ भी कहा जाता है और यहां एक दिन के लिए गंगा माता अवतरित होती है।
इस मेले की व्यवस्था 5 परगनो के 500 कार्यकर्ता करते है और वे ही पुलिस, पानी, लाइट आदि की व्यवस्था भी सम्हालते है।
इस मेले में मीणा समाज के लोग अपने लड़के लड़कियों की शादियां भी तय करते है और एक दूसरे की मेहमान नवाजी करते है।
![]() |
गौतम ऋषि महादेव मेला 2025 |
तीन दिन तक गौतम ऋषि महादेव मेले में क्या क्या होगा?
13 अप्रैल को गौतम ऋषि महादेव मेला शुरू होगा और मीणा समाज के सभी लोग एकत्र होंगे।
14 अप्रैल की सुबह सुकड़ी नदी में मां गंगा का अवतरण होगा और सभी डुबकी लगाएंगे और पूरे विधि विधान के साथ अपने पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करेंगे।
15 अप्रैल को सभी अगले वर्ष फिर से मिलने का वादा करके मेले का विसर्जन करेंगे।
गौतम ऋषि महादेव मेले में गंगा अवतरण कब होगा?
गौतम ऋषि मेले में गंगा अवतरण 14 अप्रैल को की सुबह 4.55 को होगा और 6.10 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें
- 5121 कुण्डिय रुद्र महायज्ञ, खेरली मोड़ के पास, ऊलु-कमालपुरा, भूसावर (भरतपुर) की पूरी जानकारी
- RSMSSB Rajasthan 4th Grade Syllabus and Exam Pattern 2025 In Hindi | राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2025
- दूध बावड़ी की पूरी जानकारी | Doodh Baori Mount Abu Information In Hindi
- राजस्थान राज्य सूचना आयोग के बारे में पूरी जानकारी
- राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का संशोधित टाइम टेबल जारी अभी देखें | Rajasthan 5th Board Exam Time Table 2025 In Hindi