राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

किस राजनीतिक संगठन को 15 अगस्त, 1924 में जोधपुर राज्य की पशु निर्यात नीति को रद्द करने में सफलता प्राप्त हुई?

यह सवाल राजस्थान (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को इतिहास के द्वितीय पेपर में पूंछा गया था।

इसके चार विकल्प इस प्रकार थे।

  1. मरूधर मित्र हितकारिणी सभा
  2. मारवाड़ हितकारिणी सभा
  3. मारवाड़ सेवा संघ
  4. राजभक्त देश हितकारिणी सभा
  5. अनुत्तरित प्रश्न 

इस प्रश्न का सही जवाब (2) मारवाड़ हितकारिणी सभा है।

  • आंदोलन की शुरुआत का कारण था 29 अक्टूबर 1923 को मारवाड़ राज्य के सीमा शुल्क विभाग की ओर से आदेश दिया गया कि मारवाड़ में जो मादा पशुओं की निकासी पर प्रतिबंध लगे थे उन्हें हटा दिया गया है। 
  • इस आदेश से राज्य की जनता में आक्रोश उत्पन्न हुआ और मारवाड़ हितकारिणी सभा ने जयनारायण व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन तैयार किया जिसमें पशुधन निकासी को धार्मिक व आर्थिक दृष्टि से मारवाड़ राज्य के लिए घातक बताया और इसे रद्द करने की मांग की गई। 
  • यह आंदोलन धीरे धीरे जन आंदोलन बन गया और अंत में महाराजा उम्मेदसिंह ने 15 अगस्त 1924 को दूध देने वाले जानवरों के निर्यात का आदेश वापिस ले लिया। 
  • इस आंदोलन का नेतृत्व जयनारायण व्यास ने किया और वे जनता के बीच प्रसिद्ध हो गए। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel