राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

महात्मा गाँधी के नमक कानून तोड़ो आंदोलन में समूह द्वारा किस वाद्य यंत्र का उपयोग हुआ था?

यह सवाल RPSC Deputy Commander भर्ती परीक्षा 11 जनवरी 2025 के पेपर में पूंछा गया था। 

इस सवाल के चार विकल्प निम्नलिखित है। 

  1. तंबूरा 
  2. तुरही
  3. हारमोनियम
  4. ढोल 
  5. अनुत्तरित प्रश्न 

नमक कानून तोड़ो आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने तंबूरा वाद्य यंत्र का उपयोग किया था उन्हें नीचे इस वाद्य यंत्र को हाथ में लिए देखा जा सकता है। 

ऐसा कोई सवाल नहीं जिसे RPSC हमसे बाहर बना सके तो हमारे टेलीग्राम को जरूर ज्वाइन कर लेना भाइयों।

महात्मा गांधी हाथ ने तंबूरा लिए हुए

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel