राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

'जाखम सिंचाई परियोजना' राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है ?

यह सवाल वनपाल भर्ती परीक्षा में 6 नवंबर 2022 को पहली पारी में पूंछा गया था। 

इसके चार विकल्प इस निम्नलिखित है। 

  1. झालावाड़ 
  2. कोटा 
  3. प्रतापगढ़ 
  4. बांसवाड़ा 

जाखम सिंचाई परियोजना में राजस्थान का (4) प्रतापगढ़ जिला स्थित है। 

जाखम सिंचाई परियोजना के बारे में 

  • जाखम सिंचाई परियोजना जाखम नदी पारी 1962 ईस्वी में प्रारंभ की गई। 
  • इस परियोजना का बांध चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ सड़क पर धरियावद तहसील में स्थित गांव अनूपपुरा में बना हुआ है।
  • जाखम नदी पर बना अनूपपुरा का ये बांध राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर बना बांध भी है।
  • इस बांध से सिंचाई परियोजना चलाई जाती है जिसके तहत लाभान्वित प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा के आदिवासी इलाके है।
  • इस परियोजना की शुरूआत तो हो गई लेकिन 1986 में पहली बार इसमें जल प्रवाहित किया गया। 
  • यह परियोजना 1997-98 में पूर्ण हो गई। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel