राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

भील समाज में 'हाई रखवी' विवाह कौनसा है?

यह सवाल RPSC Deputy Commander भर्ती परीक्षा 11 जनवरी 2025 के पेपर में पूंछा गया था। 

इस सवाल के चार विकल्प निम्नलिखित है। 

  1. पिता द्वारा विवाह
  2. विधवा का देवर से विवाह 
  3. विवाह से पूर्व वधू का वर के घर पहुंच जाना
  4. हाट बाजार में जीवनसाथी का चयन 
  5. अनुत्तरित प्रश्न 

इस सवाल का सही उत्तर (3) विवाह से पूर्व वधू का वर के घर पहुंच जाना है। 

हाई रखवी विवाह के बारे में संपूर्ण जानकारी 

  • हाई रखवी (पकड़ कर रखना):- यदि किसी भील युवक के पास दापा देने के लिए धन नहीं हो और वह युवक किसी बड़ी उम्र की कन्या को पसंद करता है, तो अवसर पा कर वह उसे अकेले में पकड़ लेता है। उस कन्या को युवक के घर ले जाया जाता है और एक दिन उबटन लगाने के बाद उनका विवाह हो जाता है। 
  • इस समाचार के मिलने पर कन्या का पिता या भाई अपने गांव के लोगों को साथ लेकर धावा बोलता है जिसको वर पक्ष वाले शांत करते है। 
  • इसके बाद बूहा गोठ एक किश्म को दावत होती है। 
  • फिर कुछ दिनों बाद वर का पिता हेरा (शराब), लुमड़ा और दो बकरे कन्या के घर रखने के लिए जाता है इस रस्म को लफरु (झगड़ा मिटाना) कहते है। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel