धौलपुर में आचार सुधारिणी सभा की स्थापना 1910 ईस्वी में यमुना प्रसाद वर्मा द्वारा की गई जिन्हें धौलपुर में जन जागृति का अग्रदूत कहा जाता है इनके साथ ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु भी इनके साथ मिलकर काम किया करते थे।
धौलपुर में आचार सुधारिणी सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई?
यह सवाल राजस्थान की RPSC AAO (Assistant Agriculture Officer) परीक्षा 11 अक्टूबर 2025 को पूंछा गया था इसका सही उत्तर यमुना प्रसाद वर्मा ही है क्योंकि उसमें एक ऑप्शन ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु दे रखा है जिसे देखकर छात्र परेशान हो रहें है।