चौहान वंश के राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय को राय पिथौरा और पृथ्वीराज चौहान के नाम से जाना जाता है।
इन्होंने ने ही तोमर राजपूतों द्वारा बनवाए गए दिल्ली के लालकोट किले का नाम राय पिथौरा गढ़ किया था।
इससे हमें पता चलता है कि उन्हें अपना नाम राय पिथौरा कितना ज्यादा पसंद था।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान के किस राजा को 'वैरीघरट्ट' की उपाधि दी गई है?
- स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी आकर महिला पुलिसकर्मी मंजू ने मांगी मीणा समाज से माफी लेकिन फिर भी सस्पेंड जागरूकता सत्र के दौरान की थी अभद्र टिप्पणी
- निम्नलिखित में से कौन-सा शेखावाटी क्षेत्र के पुरुषों द्वारा प्रदर्शित एक व्यावसायिक लोक-नृत्य है, जहाँ विशेषकर विवाह के अवसर पर नर्तक एक योद्धा की तरह कपड़े पहनते हैं?
- निरंजनी संप्रदाय - राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय
- अलखिया संप्रदाय - राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय