मामला 22 सितंबर का है जब स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी जयपुर में निर्भया स्क्वायड की दो महिला पुलिसकर्मी जागरूकता सत्र के लिए गई।
उसमें उन्होंने मीणा समाज के लिए थोड़े अभद्र शब्द बोले जिसके बाद मीणा समाज ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को ज्ञापन दिया उसके बाद मंजू की सस्पेंड कर दिया गया है।
![]() |
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी आकर पुलिस कांस्टेबल मंजू ने मांगी मीणा समाज से माफी |
क्या है पूरा मामला
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी में एक कार्यक्रम में एक महिला पुलिसकर्मी मंजू जी ने मीणा समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया जो कुछ इस प्रकार था -
यह संवाद छात्र और महिला पुलिसकर्मी मंजू के बीच का है
छात्र:- मैम बाइक चोरी हो जाए तो शिकायत कहां करनी चाहिए।
महिला पुलिसकर्मी:- मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत थाने में करवानी पड़ेगी।
छात्र:- मैम शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी यदि बाइक वापस नहीं मिलती तो?
महिला पुलिसकर्मी:- क्या कहा नहीं मिलती है? भाई क्या करें यहां मीणा बहुत ज्यादा है।
इस पूरे संवाद का वीडियो क्लास ले रहे एक छात्र ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया उसके बाद मैडम की मुश्किलें शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी ने दी सफाई
जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी के मैनेजमेंट हेड भगवंत सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी संबंधित पुलिसकर्मी का व्यक्तिगत कथन है इसका स्प्रिंगबोर्ड संस्था से कोई लेना देना नहीं है।
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी सभी समाजों और समुदायों का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
स्प्रिंगबोर्ड एकेडमी आगे कहा कि इस घटना से जिस भी समुदाय को ठेस पहुंची है हम उनके लिए खेद प्रकट करते है और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति ना बने इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतेंगे।
महिला पुलिसकर्मी मंजू ने घटना के बाद क्या कहा
मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था मैने आपको इसके अलावा भी बहुत अच्छी अच्छी चीजें बताई थी मजाक के तौर पर मेरे मुंह से कोई शब्द निकल गया हो तो मैं दिल से सॉरी मांगती हूं।
पूरी क्लास के दौरान ऐसी कोई चीज नहीं है जिससे लगे मै किसी को हर्ट करना चाह रही हूं और भविष्य में मेरे द्वारा ऐसी गलती दुबारा नहीं होगी।
मीणा समाज ने दिया जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को ज्ञापन
यह भी पढ़ें
- निम्नलिखित में से कौन-सा शेखावाटी क्षेत्र के पुरुषों द्वारा प्रदर्शित एक व्यावसायिक लोक-नृत्य है, जहाँ विशेषकर विवाह के अवसर पर नर्तक एक योद्धा की तरह कपड़े पहनते हैं?
- निरंजनी संप्रदाय - राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय
- अलखिया संप्रदाय - राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय
- नैनवा सभ्यता - राजस्थान के प्राचीन सभ्यता स्थल
- लालदासी संप्रदाय - राजस्थान के प्रमुख संप्रदाय