यह सवाल राजस्थान (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को इतिहास के प्रथम पेपर में पूंछा गया था।
इसके चार विकल्प इस प्रकार थे।
- पृथ्वी सिंह, राव गंगा सिंह
- गोकुलदास परमार, रावत बाघ सिंह
- चन्द्रभान चौहान, माणिकचन्द चौहान
- शत्रुदेव सिंह, कल्याणमल
- अनुत्तरित प्रश्न
इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) गोकुलदास परमार (बिजौलिया) और रावत बाघ सिंह (देवलिया)
- खानवा का युद्ध मुगल बाबर और राजपूत राणा सांगा के बीच 1527 ईस्वी में लड़ा गया।
- इस युद्ध में बाबर ने राणा सांगा को हरा दिया और दिल्ली के आसपास अपना राज्य मजबूत किया।
- खानवा के युद्ध में राणा सांगा की सेना में अफगान सुल्तान महमूद लोदी, मेव शासक हसन खां मेवाती, मारवाड़ के राव गांगा का पुत्र मालदेव, बीकानेर के राव जैतसी का पुत्र कुँवर कल्याणमल, आमेर का राजा पृथ्वीराज, ईडर का राजा भारमल, मेड़ता का रायमल राठौड़ और वीरमदेव, रायसीन का सलहदी तँवर (खानवा युद्ध के पूर्व बाबर ने इनके द्वारा सांगा को शांति समझौते का प्रस्ताव भेजा तथा युद्ध में इनके द्वारा अंतिम समय पर समर्थन वापिस), चंदेरी का मेदिनीराय (सांगा ने इसे गागरोण की जागीर दी), जगमेर (भरतपुर) के अशोक परमार (सांगा ने इसे ऊपरमाल की जागीर दी), नागौर का खानाजादा, सिरोही का अखैराज, वागड़ (डूंगरपुर) का रावल उदयसिंह, सलूम्बर का रावत रतनसिंह, वीरमदेव मेड़तिया, देवलिया का रावत बाघसिंह, नरबद हाड़ा, वीरसिंह देव, गोकुल दास परमार बिजौलिया से, गोगुन्दा के झाला अज्जा आदि सम्मिलित थे। राणा साँगा ने खानवा के युद्ध से पहले 'पाती पेरवन' की राजपूत परम्परा को पुनर्जीवित करके राजस्थान के प्रत्येक सरदार को अपनी ओर से युद्ध में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। साँगा अंतिम हिन्दू राजा थे, जिनके सेनापतित्व में सब राजपूत जातियाँ विदेशियों को भारत से निकालने के लिए सम्मिलित हुई।
- बाबर की ओर से खानवा के युद्ध में भाग लेने वाले राजा और योद्धा:- चिन तैमूर सुल्तान, मिर्जा सुलेमान, ख्वाजा दोस्त खाबंद, कमालुद्दीन यूनुस अली, मुहम्मद ज़मान मिर्ज़ा, हिंडाल मिर्जा, उस्ताद अली कुली, जलालुद्दीन शाह मंसूर बरलास, दरवेश मुहम्मद सरबन, अब्दुल्ला किताबदार, राजा अली खान, अस्करी मिर्जा, निजामुद्दीन दोस्त इशाक आगा, सुल्तान अलाउद्दीन आलम खान, सैय्यद मेहदी ख्वाजा, शेख जैन ख्वाफी, निजामुद्दीन अली खलीफा के बेटे कमालुद्दीन मुहिब अली, मुस्तफा रूमी, कूच बेग के भाई तारदी बेग और पुत्र शेर अफगान, मीर अब्दुल अजीज, आरिश खान, ख्वाजा कमालुद्दीन हुसैन, मीर मोहिब अली खलीफा, कासिम हुसैन खान, मीर मुहम्मद अली खान, ख़ुसरो शाह कोकुल्टश आदि
यह भी पढ़ें
- "गुहिल, एक स्वतंत्र एवं विस्तृत राज्य का स्वामी था", यह तथ्य किस मुद्रा संग्रह से प्रमाणित होता है?
- सांभर के नलियासर से प्राप्त कुमारगुप्त प्रथम की मुद्राओं से किस देवता की पूजा की लोकप्रियता सिद्ध होती है?
- राजस्थान की रामसर साइट्स की सूची (1981 से 2025 तक सभी की विस्तार से)
- निम्न में से किस राज्य के शासक ने मुगल शहजादा कामरान को परास्त किया था?
- निम्नलिखित में से किस शासक के द्वारा नव-मुसलमानों को आश्रय देना दिल्ली सुल्तान से युद्ध का कारण बना?