यह सवाल राजस्थान (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) के पेपर में पूंछा गया था।
इसके चार विकल्प इस प्रकार थे।
- जैसलमेर
- सिरोही
- बीकानेर
- मेवाड़
- अनुत्तरित प्रश्न
इस प्रश्न का सही उत्तर है (3) बीकानेर
- बीकानेर के राठौड़ वंश के प्रतापी शासक राव जैतसी (1526 - 1541 ई.) ने काबुल के मुगल शासक कामरान (हूमायूँ का भाई) को पराजित किया।
- इस युद्ध का वर्णन बीठू सूजा ने अपने ग्रंथ 'राव जैतसी रो छन्द' में किया।
- 1541 ई. में साहेबा / पाहेबा (जोधपुर) के युद्ध में राव जैतसी मालदेव की सेना से लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें
- निम्नलिखित में से किस शासक के द्वारा नव-मुसलमानों को आश्रय देना दिल्ली सुल्तान से युद्ध का कारण बना?
- राजस्थान में 'मलयागिरि' (मलागिरी) का सम्बन्ध किस हस्तकला से है?
- 'कूर्मवंश यश प्रकाश' अथवा 'लावारासा' नामक ग्रंथ के रचयिता कौन हैं?
- आचार्य मिस्कीनदास दादू पंथ की निम्न में से किस शाखा के संत थे?
- किस लोकदेवता द्वारा राव जोधा को सहायता का वचन दिया गया एवं आशीर्वाद स्वरूप उन्हें एक कटार भेंट की गई?