राजस्थान राज्य से जुड़ी सरकारी नौकरियों की सभी खबरों और उनसे जुड़े स्टडी मटेरियल के लिए आप नीचे दिए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सएप चैनल जरूर ज्वाइन करें👇👇👇

टेलीग्राम चैनल लिंक

व्हाट्सएप चैनल लिंक

Search Suggest

"गुहिल, एक स्वतंत्र एवं विस्तृत राज्य का स्वामी था", यह तथ्य किस मुद्रा संग्रह से प्रमाणित होता है?

यह सवाल राजस्थान (RPSC) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को इतिहास के द्वितीय पेपर में पूंछा गया था।

इसके चार विकल्प इस प्रकार थे।

  1. वागड़ संग्रह 
  2. चाटसू संग्रह
  3. सांभर संग्रह
  4. नासूण संग्रह
  5. अनुत्तरित प्रश्न 

इस प्रश्न का सही उत्तर है (2) चाटसू संग्रह या चाकसू संग्रह 

  • चाकसू के शिलालेख से प्रमाणित होता है कि गुहिल एक स्वतंत्र एवं विस्तृत राज्य का स्वामी था। 
  • चाकसू की प्रशस्ति जयपुर ग्रामीण इलाके में मिली थी जो 813 ईस्वी पुरानी है इससे हमें चाकसू के गुहिल वंश की जानकारी प्राप्त होती है। 
  • इस प्रशस्ति की रचना भानु ने की और इसको उत्कीर्ण भाईल ने किया था। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

Cricket Telegram Channel