माचाड़ी का किला राजस्थान राज्य के अलवर जिले की तहसील राजगढ़ के माचाड़ी गांव में स्थित है इसका निर्माण बड़गुजर राजपूतों ने 1246 ईस्वी में करवाया।
कुछ लोग इसका निर्माण 1302 ईस्वी मानते है लेकिन ऐसा नहीं है 1302 विक्रमी संवत में इसका निर्माण हुआ था।
माचाड़ी किले का पुरातत्व विभाग ने करवाया जीर्णोद्वार
पहाड़ी पर बने इस किले का मलबा बनता ही जा रहा था लेकिन 2024 में पुरातत्व विभाग को इसका ख्याल आया और इसका जीर्णोद्वार कराया गया।
अब पहाड़ी पर किले तक जाने के लिए पुरातत्व विभाग ने रास्ता भी बनवा दिया है।
कैसा है माचाड़ी दुर्ग?
पहाड़ी पर बने माचाड़ी के लिए में जैसे ही आप मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे एक बड़ा प्रांगण आएगा और आप जैसे ही ऊपर की ओर सीढ़ियों से चढ़ेंगे रानी के महल के लिए रास्ता आ जाएगा।
यह अपने जमाने का खूबसूरत महल हुआ करता था इसलिए आज भी इसकी चित्रकारी और बनावट को देखने के लोग दीवाने है।
रानी का कुआं भी देखने लायक जगह
जैसे ही आप माचाड़ी बस स्टैंड पर उतरेंगे तो आपको मक्खन दास बाबा के मंदिर की तरफ रानी का कुआं देखने को मिलेगा इसका भी जीर्णोद्वार करवाया गया है।
इस कुएं का निर्माण राजा ईश्वर सेन की रानी चंपा देवी ने 1402 ईस्वी में करवाया।