राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सलूंबर से शांता देवी मीणा (Shanta Devi Meena) को अपना प्रत्याशी बनाया है तो आइए जानते है इनके बारे में सब कुछ इस लेख में तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।
शांता देवी की टक्कर में कांग्रेस रेशमा देवी को खड़ा कर रही है और BAP जितेश कटारा को खड़ा कर रही है।
शांता देवी सलूंबर (Shanta Devi Salumber) |
शांता देवी की जीवनी | Shanta Devi Biography
शांता देवी का राजनीतिक जीवन
लेकिन बाद में फिर से पंचायतीराज लागू किया गया और वर्तमान में भी ये सरपंच है।
इनके पति अमृतलाल मीणा ने पिछले 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव जीते थे।
फर्जी मार्कशीट के कारण अपने पति को भिजवा चुकी है जेल
विधायक अमृतलाल मीणा ने अपने पत्नी को सरपंच चुनाव लड़वाया था जिसे वे जीत भी गई थी लेकिन उनकी परिद्वंदी सुगना देवी ने कहा कि उनकी 5वीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी है।
इसके बाद इस मामले की जांच CBCID ने की और जांच में उनकी मार्कशीट फर्जी पाई गई जिसके बाद उदयपुर की सराड़ा कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा था।