राजस्थान से है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो करेंट अफेयर्स, सामान्य जान और इतिहास के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें। टेलीग्राम चैनल लिंक

राजस्थान से है और राजस्थान की खबरें पाना चाहते है तो व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करें। व्हाट्सएप चैनल लिंक

सलूंबर से बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी का संपूर्ण जीवन परिचय | Biography of Shanta Devi, BJP candidate from Salumber in Hindi Rajasthan Assembly Elections

Rajasthan Assembly By-Election 2024: Shanta Devi Salumber Biography, Caste, Religion, Age, Parents Name, Husband Name, Net Worth In Hindi

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सलूंबर से शांता देवी मीणा (Shanta Devi Meena) को अपना प्रत्याशी बनाया है तो आइए जानते है इनके बारे में सब कुछ इस लेख में तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।

शांता देवी की टक्कर में कांग्रेस रेशमा देवी को खड़ा कर रही है और BAP जितेश कटारा को खड़ा कर रही है। 

शांता देवी सलूंबर (Shanta Devi Salumber)
शांता देवी सलूंबर (Shanta Devi Salumber)

शांता देवी की जीवनी | Shanta Devi Biography 

शांता देवी मीणा पूर्व विधायक स्वर्गीय अमृतलाल मीणा की पत्नी है इनके बेटे का नाम अविनाश मीणा है जो भी टिकट की रेस में थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इनपर विश्वास दिखाया और सहानुभूति कार्ड खेला। 

शांता देवी का राजनीतिक जीवन 

वर्तमान में शांता देवी सेमारी से सरपंच है और पहले भी एक बार सरपंच रह चुकी है पहले जब यहां नगरपालिका बनी तब वे नगरपालिका की अध्यक्ष भी रह चुकी थी। 

लेकिन बाद में फिर से पंचायतीराज लागू किया गया और वर्तमान में भी ये सरपंच है। 

इनके पति अमृतलाल मीणा ने पिछले 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव जीते थे। 

फर्जी मार्कशीट के कारण अपने पति को भिजवा चुकी है जेल

विधायक अमृतलाल मीणा ने अपने पत्नी को सरपंच चुनाव लड़वाया था जिसे वे जीत भी गई थी लेकिन उनकी परिद्वंदी सुगना देवी ने कहा कि उनकी 5वीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी है। 

इसके बाद इस मामले की जांच CBCID ने की और जांच में उनकी मार्कशीट फर्जी पाई गई जिसके बाद उदयपुर की सराड़ा कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा था। 

यह भी पढ़ें 

मैं निशु राजपूत अलवर राजस्थान का रहने वाला हूं पढ़ाई में एम.ए. कर चुका हूं और बहुत सालों से क्रिकेट से संबंधित और स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी और योजनाओं की जानकारी दे रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें