धौलागढ़ देवी का मेला कहां भरता है?
धौलागढ़ माता का मेला राजस्थान राज्य के अलवर जिले के कठूमर उपखंड की बहतू कलां ग्रामपंचायत में आयोजित किया जाता है।
धौलागढ़ माता का मेला कब लगता है?
धौलागढ़ माता का मेला विक्रमी संवत के अनुसार बैसाख मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक लगता है।
![]() |
Dholagarh Mata Mela 2025 |
धौलागढ़ माता का मेला 2025 में कब से शुरू होगा और कब तक चलेगा?
अगर हम भराभर मेले की बात करे तो आप 18 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक मेले में आ सकते है आपको मेले का पूरा आनंद आएगा।
मेले में क्या क्या सुविधा उपलब्ध है?
- अगर आप अपने वाहन से धौलागढ़ माता का मेले में आते है तो आपको मंदिर के दिनों साइड रोड पे पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी।
- अगर आपका कोई साथी खो जाए तो अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी मेले में की गई है।
- अगर आप बाहर से है और कोई आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो 24 घंटे पुलिस की व्यवस्था भी मेले में की गई है।
- अगर आपको भंडारे में प्रसाद लेना है तो उसकी व्यवस्था भी मेले के सभी कोनो में हर साल होती है।
- आपके लिए यहां पर कई सारी धर्मशालाएं उपलब्ध होती है जहां आप ठहर सकते है।
मेले में क्या क्या सावधानियां आपको बरतनी है?
- आपको अपने बच्चे या कोई असहाय साथी है उसको अकेला नहीं छोड़ना है उसके अपनी देखरेख में ही रखना है क्योंकि यहां खोने का सिलसिला रहता है।
- माता का मेले में आने से पहले ही आपको साफ हिदायत दी जाती है कि आप कीमती समान या गहनों के साथ ज्यादा पैसे लेकर ना आए और अपने फोन की हिफाजत सही से करें।
- अगर आपसे कोई छेड़छाड़ करें तो पास ही में आपके पुलिस है उनसे आपको संपर्क करना चाहिए।
धौलागढ़ के मेले में क्या क्या करना चाहिए?
- सबसे पहले तो आपको प्रसादी लेकर 100 से भी ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर माता का मंदिर में जाना है और परिक्रमा देकर प्रसाद चढ़ाना है।
- उसके बाद आप मेले में नीचे उतरकर घूम सकते है और यहां पर मौत का कुआं, बड़े और छोड़े झूले, और बच्चों के झूले में झूल सकते है।
- अपने लिए समान खरीद सकते है।
मेले में आने के लिए कितना बजट पर्याप्त होगा?
- मेले में बजट आपका अपने हिसाब से होना चाहिए लेकिन मेरे हिसाब से 500 से लेकर 1000 तक का बजट सभी के लिए सही रहेगा।
- 500 रुपए में आप प्रसाद, ज्यूस पीना, कुछ खाना, पार्किंग, और एक या दो झूले में झूलना और अपने लिए अंगूठी, माला, कैप या चश्मे के सकते है।
यह भी पढ़ें
- रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव 2024 कब और कहां आयोजित किया जाएगा जानें इसके बारे में पूरी जानकारी
- ऊंट महोत्सव 2025 कब और कहां मनाया जाता है जानें इसके बारे में पूरी जानकारी
- पतंग महोत्सव राजस्थान 2025 कब और कहां मनाया जाता है और इसके बारे में सभी जानकारी
- राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern PDF Download In Hindi
- सलूंबर से बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी का संपूर्ण जीवन परिचय | Biography of Shanta Devi, BJP candidate from Salumber in Hindi Rajasthan Assembly Elections