आप सभी में आगरा के ताजमहल के बारे में तो सुना होगा लेकिन आपने कभी राजस्थान के ताजमहल के बारे में सुना है नहीं ना तो आपको बता दूं राजस्थान में एक दो नहीं बल्कि 7 प्रसिद्ध ताजमहल है।
1. जसवंत थड़ा
इसे राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है यह जोधपुर में स्थित है जिसका निर्माण महाराजा सरदार सिंह ने 1899 में करवाया था।
इसके साथ इसे मारवाड़ का ताजमहल भी कहते है और यह सरदार सिंह के पिताजी जसवंत सिंह के नाम पर जसवंत थड़ा पड़ा।
2. वस्त्र ताजमहल
यह मेहरानगढ़ संग्रहालय में स्थित है जो भी जोधपुर में स्थित है।
3. खेतड़ी महल
यह झुंझुनूं जिले में स्थित है इसे शेखावाटी का ताजमहल और शेखावाटी का हवामहल भी कहते है इसका निर्माण महाराजा भोपाल सिंह ने 1770 में करवाया।
4. अबली मीणी का महल
इसे हाड़ौती का ताजमहल भी कहते है इसको कोटा के मुकुंद सिंह ने बनवाया था।
5. रायमलोत का थड़ा
इसे राजस्थान का दूसरा ताजमहल भी कहते है इसका नाम वीर कल्ला रायमलोत ने करवाया था यह बालोतरा में मारवाड़ के सीवाणा किले में स्थित है।
6. काकाजी की दरगाह
इसे कांठल का ताजमहल कहा जाता है यह प्रतापगढ़ में स्थित है और वोहरा मुस्लिम समाज की एक दरगाह है।
7. जग मंदिर महल
इसे मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है यह उदयपुर में पिछोला झील के किनारे स्थित है।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान में 48 हजार से ज्यादा है सालाना बिजली बिल तो नहीं मिलेगी वृद्धावस्था, एकलनारी और विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन जानें पूरी ख़बर
- रामदेव पशु मेला 2025 की पूरी जानकारी
- तेजाजी पशु मेला 2025 की पूरी जानकारी
- गौतम ऋषि मेला 2025 की पूरी जानकारी राजस्थान में मीणाओं का महाकुंभ
- 5121 कुण्डिय रुद्र महायज्ञ, खेरली मोड़ के पास, ऊलु-कमालपुरा, भूसावर (भरतपुर) की पूरी जानकारी