जैसलमेर में लाठी सीरीज के पास चांधन गांव में स्थित चंदन नलकूप को थार का घड़ा कहा जाता है क्योंकि यहां रेगिस्तान में होने के बाद भी कम गहराई पर मीठा पानी उपलब्ध है।
इस नलकूप को चांदन नलकूप, चंदन नलकूप और चांधन नलकूप भी कहा जाता है।
- चंदन नलकूप को संयुक्त राष्ट्र संघ विकास कार्यक्रम के सहयोग से चांधन गांव के पशु अनुसंधान केंद्र के परिसर में खुदवाया गया था।
- इस नलकूप की क्षमता 2.30 लाख लीटर प्रति घंटे की है और वर्तमान में इसका पानी वैसे तो मीठा लग रहा है फिर भी यहां फ्लोराइड की मात्रा बहुत ज्यादा है।
चांदन नलकूप के समक्ष समस्याएं
वर्तमान में सिंचाई और अन्य कारणों से इसका अति दोहन हो रहा है जिसके कारण यहां पानी की क्षमता लगातार कम पड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान में ढोला मारू से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
- राजस्थान में कितने है ताजमहल जानें पूरी लिस्ट
- राजस्थान में 48 हजार से ज्यादा है सालाना बिजली बिल तो नहीं मिलेगी वृद्धावस्था, एकलनारी और विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन जानें पूरी ख़बर
- रामदेव पशु मेला 2025 की पूरी जानकारी
- तेजाजी पशु मेला 2025 की पूरी जानकारी