कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19 अप्रैल 2023 के अनुसार राज्य में विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतु वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) का प्रावधान किया गया है।
इसके अनुसार अभ्यर्थी को एक बार ही पंजीयन शुल्क देना होता है। वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) के प्रावधान की अनुपालना में अभ्यर्थी अपना एक बार पंजीयन शुल्क देकर भविष्य की सभी परीक्षाओं में निःशुल्क आवेदन करने का पात्र हो जाता है इसके कारण अभ्यर्थी बिना तैयारी एवं गंभीरता के ऑनलाईन आवेदन भर देते है।
![]() |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश |
बोर्ड को आवेदन पत्रों की संख्या के अनुसार ही दो या उससे अधिक पारियों में परीक्षा, प्रश्न पत्रों / ओ.एम.आर. का प्रकाशन, परीक्षा केन्द्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्थायें एवं कार्मिकों की नियुक्ति इत्यादि परीक्षा आयोजन संबंधी कार्यवाही की जानी होती है।
परन्तु अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षाओं को दो या उससे अधिक पारियों में व्यवस्था किए जाने से स्कूलों में पढाई बाधित होने, कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं से परीक्षा नियंत्रण में अनावश्यक रूप से परेशानी होती है, और इसी कारण राज्य सरकार का व्यय अनावश्यक बढ़ जाता है।
अतः ऐसे अभ्यर्थी जो बिना गंभीरता के वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) से एक बार पंजीयन शुल्क देकर निःशुल्क आवेदन भर देते हैं, किन्तु परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उन अभ्यर्थियों के लिये निर्देश जारी किये जाते हैं कि यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तिय वर्ष (01 अप्रेल 31 मार्च) में आयोजित किन्ही दो परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा को प्रतिबंधित (Block) कर दिया जायेगा।
इसके बाद वह शुल्क 750/- रूपये की शास्ति चुकाने पर ही Unblock किया जायेगा। उनके वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) को प्रतिबंधित (Block) कर दिया जायेगा।
ऐसे अभ्यर्थी पैनल्टी शुल्क 750/- रूपये देकर अपना वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) पुनः चालू कर सकेगें। यदि अभ्यर्थी पुनः उसी वित्तिय वर्ष में दो और परीक्षाओं में अनुपस्थित हो जाता है तो उसके ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को पुनः प्रतिबंधित (Block) कर दिया जायेगा तथा वापस तभी सुविधा उपलब्ध होगी जब पेनल्टी शुल्क दोगुना ना यानि 1500/- रूपये नहीं चुका देता।
अतः अभ्यर्थी उन्हीं परीक्षाओं के लिये आवदेन भरें जिसमें वें सम्मिलित हो रहे हो ताकि असुविधा और पेनेल्टी शुल्क दिये जाने से बच सकें।
यह भी पढ़ें
- धोलागढ़ माता मेला 2025 कब है और इसकी पूरी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
- रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव 2024 कब और कहां आयोजित किया जाएगा जानें इसके बारे में पूरी जानकारी
- ऊंट महोत्सव 2025 कब और कहां मनाया जाता है जानें इसके बारे में पूरी जानकारी
- पतंग महोत्सव राजस्थान 2025 कब और कहां मनाया जाता है और इसके बारे में सभी जानकारी
- राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न | Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024 Syllabus & Exam Pattern PDF Download In Hindi